बहुचर्चित रियलिटी टीवी शो 'राहुल दुल्हनियां ले जाएंगे..’ में राहुल ने कोलकाता की डिंपी गांगुली को अपनी दुल्हन चुन लिया। मॉडल और डांसर डिंपी ने हरप्रीत और निकुंज को मात देकर इस शो में जीत हासिल की। मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान 34 वर्षीय राहुल महाजन ने 21 वर्षीय डिंपी को अंगूठी पहनाई।
हालांकि शो के नतीजों का ऐलान होने से पहले यह करीब-करीब साफ हो गया था कि बाजी डिंपी के ही हाथ लगेगी और वही हुआ। यह भी कहा जा रहा था कि फरीदाबाद की निकुंज मलिक से भी राहुल की काफी नजदीकियां थीं। राहुल महाजन कुछ समय पहले काफी मुसीबतों में घिरे हुए थे। ड्रग मामले और शादी टूटने को लेकर चर्चा में आए राहुल को भरोसा है कि अब उनकी जिंदगी खुशगवार होगी।
हालांकि इस शादी के होने और न होने को लेकर कई कयास लगाए जा हरे थे, क्यों कि हाल ही में राहुल के चाचा और उनके पापा प्रमोद महाजन के हत्यारे प्रवीण महाजन की मौत हो गई। पर राहुल अपने शादी के फैसले पर डटे रहे। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किसी के परिवार में मौत हो जाए तो शुभ कार्य नहीं किया जाता। पर राहुल के घर वालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
इससे पहले राहुल की पूर्व पत्नी श्वेता ने भी यह कहकर सबको चौंका दिया कि राहुल फिर उनसे विवाह करना चाहते हैं। श्वेता ने यहां तक कहा कि इस शो में भाग लेने के लिए उनको मुंह मांगी रकम देने की बात भी कही गई। एक तरह से इस शादी में कई रुकावटें भी सामने आई! तो देखते है एक रियलिटी टीवी शो के जरिए हुई इस रियल शादी का क्या अंजाम होता है। मैं तो नव दंपति को शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।