बुधवार, 28 जनवरी 2009
लंका में बजा भारत का डंका
आखिर जोश से भरी भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर साबित कर दिया कि धोनी को जीत की आदत सी पड़ गई है। एक शानदार मुकाबले में धोनी के धुरंदरो ने श्रीलंका के २४६ रनों के जवाब में चार विकेट खोकर ४९वें ओवर में जीत का डंका बजा दिया। आखिरी ओवरों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ६१ रन जड़े।
हालांकि भारत को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रूप में शुरु आती झटके लगे लेकिन गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने गंभीर खेल का माजरा पेश करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस स्थिति के बाद भारतीय चीते श्रीलंकाई टीम पर हावी हो गए। श्रीलंका की ओर से भी जयसूर्या ने शतक जड़ा पर उनकी यह पारी टीम के काम न आ सकी।
प्रतिभा और जोश से लवरेज भारतीय क्रिकेट टीम में रांगिरी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में १-० की बढ़त बना ली। भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (६२ रन, ५ चौके ), सुरेश रैना (५४ रन, ३ चौके, १ छक्का) और कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद ६१ रन, ५ चौके) ने अहम योगदान दिया। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए श्रीलंका को सात विकेट पर २४६ रनों पर सीमित करने के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ४८.१ ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से युवराज सिंह ने भी २३ रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ३० गेंदों पर तीन चौकों की मदद से २५ रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय टीम ने १३ रन के कुल योग पर सचिन (५) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद गंभीर और रैना ने पहले विकेट के लिए ११३ रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
सचिन का विकेट थुसारा को एलबीडब्लू के एक विवादास्पद फैसले पर मिला। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैच में अंपायरिंग कर रहे कुमार धर्मासेना ने सचिन के खिलाफ फैसला लेने में थोड़ा वक्त लगाया और उन्हें आउट दिया। भारत का दूसरा विकेट गंभीर के रूप में गिरा, जो ६८ गेंदों पर पांच चौके लगाने के बाद मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर केनडैंबी के हाथों सीमा रेखा के पास लपके गए। इसके बाद रैना और युवराज ने टीम को मजबूती देने की मुहिम शुरू की लेकिन अच्छी लय में दिख रहे रैना ७१ गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद रन आउट हो गए। उस समय भारत का कुल योग १३७ रन था। युवराज ४० गेंदों पर दोचौके लगाने के बाद फरवेज महरूफ की गेंद पर मुथैया मुरलीधरन के हाथों लपके गए।
हालांकि इसके बाद कप्तान धोनी और शर्मा ने संयम के साथ खेलते हुए अपनी टीम को ११ गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। शर्मा और धोनी ने पांचवें विकेट के लिए १०.१ ओवर में ६६ रन जोड़े। इससे पहले, श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। बेहतरीन फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (०) शून्य के कुल योग पर ही पेवेलियन लौट गए थे। इसके बाद अपने करियर का २८वां शतक लगाने वाले दिग्गज सलामी बल्लेबाज जयसूर्या और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (४४) ने दूसरे विकेट के लिए ११८ रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाकर अपनी टीम को मजबूती दी। दूसरे विकेट के रूप में संगकारा के आउट होने के बाद थिलिना केनडैंबी (१७) ने जयसूर्या के साथ स्कोर को १६९ तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर उन्हें ईशांत शर्मा ने आउट कर दिया।
जयसूर्या ने भारत के खिलाफ पहले मैच में शतकीय पारी के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट में १३००० रन पूरे करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। जयसूर्या ने अपनी १०७ रन की पारी में दस चौके और प्रज्ञान ओझा को एक छक्का जड़ा। उन्होंने १४वें ओवर में इशांत की गेंद पर अपना ३७वां रन बनाने के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट में १३००० रन पूरे कर लिए। जयसूर्या ने ४२८ मैचों में ३२.८३ की औसत से १३०७० रन बना लिए हैं। वहीं तेंदुलकर ने ४२ वनडे मैचों में करीब ४४ की औसत से १६४३२ रन अपने नाम कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी सर्वाधिक रनों का रिकार्ड भारत के इसी चैम्पियन बल्लेबाज के नाम है। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा नंबर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और आस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान रिकी पोंटिंग चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
अपनी पारी के दौरान १३,००० रनों का आंकड़ा पार करने वाले जयसूर्या १७१ के कुल योग पर आउट हुए। उनका विकेट जहीर खान के खाते में गया। उन्होंने अपनी ११४ गेंदों की पारी में १० चौके और एक छक्का जड़ा। मध्यक्रम में हरफनमौला महरूफ (३५) को छोड़कर और कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने प्रभाव नहीं छोड़ सका। कप्तान माहेला जयवर्धने (११) और चमारा कापूगेदेरा (१५) ने निराश किया जबकि थिलान तुषारा १५ रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से ईशांत ने तीन विकेट झटके। जहीर और प्रज्ञान ओझा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका के दो बल्लेबाज रन आउट हुए। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला ३० जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
श्रीलंका ७ विकेट पर २४६ रन
दिलशान रन आउट ०
जयसूर्या का मुनफ बो जहीर १०७
संगकारा का रैना बो ओझा ४४
केन्डेंबे का जहीर बो इशांत १७
महारूफ बो इशांत ३५
जयवर्धने का रोहित बो इशांत ११
कपूगेदरा रन आउट रैना १५
थुसारा नाबाद १२
कुलाशेखरा नाबाद ०
अतिरिक्त ५। विकेट पतन : १-०, २-११८, ३-१६९, ४-१७१, ५-२०४, ६-२२२, ७-२४५। गेंदबाजी : जहीर १०-२-४०-१, मुनफ ५-०-३२-०, इशांत १०-१-५२-३, ओझा १०-०-५२-१, यूसुफ ७-०-३२-०, रैना ४-०-१६-०, रोहित ४-१-२२-०।
भारत ४८.१ ओवर में ४ विकेट पर २४७ रन
गंभीर का केन्डेंबे बो मुरलीधरन ६२
सचिन एलबीडब्लू बो थुसारा ५
रैना रन आउट ५४
युवराज का मुरलीधरन बो महारूफ २३
धोनी नाबाद ६१
रोहित शर्मा नाबाद २५
अतिरिक्त : १७। विकेट पतन : १-१३, २-१२६, ३-१३७, ४-१८१। गेंदबाजी : कुलाशेखरा ७-०-३२-०, थुसारा ८-०-४४-१, महारूफ ८-०-३५-१, मेंडिस १०-०-४७-०, मुरलीधरन १०-०-५२-१, दिलशान ५.१-०-२९-०
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें